रीट एग्जाम की डेट घोषित कर दी गयी है। रीट Level 1 एवं 2 की एग्जाम इस साल 27 एवं 28 फरवरी 2025 को तीन पारियों में आयोजित की जाएगी। इस साल RBSE Board राजस्थान द्वारा इस साल निजी स्कूलों में रीट के सेंटर बनाये जाने का तय हुआ है। परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि समाप्त हो चुकी है। ऐसे में कैंडिडेट्स जो की अपने आवेदन किये है अब REET Level 1 एवं Level 2 Exam Center List 2024-25 के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते है। यहाँ इस पेज के माध्यम से आपको रीट एग्जाम सेंटर से जुडी पूरी जानकारी देने जा रहे है इसके लिए आप यह आर्टिकल को पूरा पढ़े।
REET Level 1 & 2 Exam Center List 2024-25
रीट लेवल 1 एवं 2 के लिए आवेदन करने वालो की संख्या इस साल लगभग 1429172 है। रीट के लिए लेवल 1 एवं 2 की परीक्षा आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को किया जाना है। REET Exam Center 2024-25 यूँ तो कॉलेजों में एवं सरकारी स्कूलों में ही बनाये जाते है
परन्तु इस साल आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की संख्या को देखते हुए इस साल प्राइवेट स्कूलों में रीट के एग्जाम सेंटर बनाये जाने का तय हुआ है। परीक्षा केन्द्रो में चीटिंग को रोकने हेतु सभी रीट एग्जाम सेंटर्स पर CCTV कैमरे लगाए जायेंगे साथ ही साथ कैंडिडेट्स का बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फेस रिकग्निशन भी किया जायेगा। साथ ही महिला कैंडिडेट्स को उनके गृह जिलों में एग्जाम सेंटर दिया जायेगा।
REET Exam Center List 2025
इससे पहले रीट Level 1 एवं 2 के लिए भर्ती विज्ञप्ति दिसंबर माह में जारी की गयी थी। जिस के लिए कैंडिडेट्स द्वारा 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किये गए। अब जब आवेदन पूर्ण हो चुके है तो बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में जुट गया है। राज्य भर में सरकारी स्कूलों में कॉलेजों में एग्जाम सेण्टर की संख्या कम पद रही है ऐसे में प्राइवेट स्कूलों में भी REET Centers बनाये जा रहे है। इसके लिए सभी 41 जिलों में अधिकारियो को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।
पुरुष कैंडिडेट्स की संख्या महिला कैंडिडेट्स की अपेक्षा अधिक है ऐसे में उनको गृह जिले के अलावा अन्य किसी समीपवर्ती जिलों में भी परीक्षा केंद्र दिया जा सकता है । RBSE Rajasthan Board द्वारा रीट 2024-25 की परीक्षा के लिए Exam Center list अपलोड नहीं की गयी है । जल्द ही ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से एवं समाचार पत्रों के माध्यम से इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा 9 नए जिलों के गठन को रद्द कर दिया गया है । ऐसे में अब इन जिलों में के लिए इन जिलों में REET Level 1 एवं 2 Centers नहीं बनाए जाएंगे ।
REET Official Website Link- यहाँ क्लिक करे